गिरिडीह(GIRIDIH): झारखंड सरकार के खिलाफ 20/12/2023 दिन बुधवार को झारखंड विकलांग आंदोलन संघ के बैनर तले पूरे राज्य से आए विकलांगों द्वारा विधान सभा का घेराव किया जाएगा बताते चले पिछले वर्ष भी इस कपकपाती ठंड मे लगातार 27 दिनों तक विकलांगों ने राज्यभवन के सामने अपनी मुख्य मांगो को लेकर आंदोलन किया था जिसमे JMM के चुनावी घोषणा मे सरकार बनने पर विकलांगों को 2500 ₹ महिना देने की बात कही जो की अब तक पुरा नहीं हुआ है ,
RPWD 2016 को धरातल पे लाया जाए झारखंड के सभी जिलों में बसों मे किराया मे छूट हो,
सभी विकलांगों को रोजगार से जोड़ा जाए आदि मांगो के लेकर पिछले बार विद्यायका, अम्बा परसाद, दीपिका पांड्य, मंत्री जोभा मांझी ने अश्वासन दिया के आपकी मांगो को तीन माह के अंदर पुरा करने की कोशिस किया जाएगा..
जब की हमारे विकलांग साथी ने एक साल तक मौन रखे जब किसी भी मांगो पर सुनवाई नहीं हुई तो पुन्हा फिर से 1/12/2023 से लगातार राज्य भवन के सामने अनिश्चित कालीन धरना पर बैठे है और हम लोग कल विधान सभा का घेराव करेंगे और सरकार के झूठे वादे को उजागर करने का काम करेंगे 19 दिन धरना के गुजर जाने के बाद भी सरकार के कोई भी पर्तिनिधि मिलने तक नहीं आया..
पिछले साल 2022 मे विधान सभा के घेराव मे विकलांगों को पुलिस की लाठी भी खानी पड़ी थी इस बार विकलांग जन भी सोच लिया है की अगर झारखंड सरकार अपने पुलिस को लाठी विकलांगों के उपर चार्ज करने को दिया है तो हम लोग लाठी से मार खाने को तेयार है।
झारखंड के सभी जिला से विकलांगों का सैलाब निकल कर रांची के लिए रवाना हो रहे हैं इधर गिरिडीह से भी काफी संख्या में विकलांगों का टोली निकल रहा है।….
News ANP के लिए गिरिडीह से अजय चौरसिया कि रिपोर्ट…