दिशा की बैठक में जब मुद्दा से दिशा विहीन हुए माननीय.. बोकारो डीसी व एसपी से हुई तीखी बहस…

बोकारो (BOKARO)बोकारो के न्याय सदन सभागार में शुक्रवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक काफी हंगामेदार रही. गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में धनबाद के सांसद ढुलू महतो, बोकारो की उपायुक्त विजया जाधव व आरक्षी अधीक्षक पूज्य प्रकाश के बीच तीखी बहस हुई.. दरअसल, बैठक शुरू होते ही धनबाद सांसद ढुलू महतो ने ठेकेदार शंकर रवानी हत्याकांड का मामला उठाया. इस पर डीसी ने कहा कि उस मामले के लिए यह उचित फोरम नहीं है. इस पर अलग से बातचीत की जायेगी. पर सांसद ने कहा कि इस मुद्दे पर चर्चा होगी. इस पर डीसी विजया जाधव ने सवाल किया कि जब शंकर रवानी तड़ीपार था, तो फिर छिप-छिप कर यहां आना उचित था क्या. इस पर सांसद ने कहा कि एसपी को 15 दिन पहले बताया गया था कि यहां विधि-व्यवस्था खराब है, फिर क्यों नहीं कुछ कार्रवाई हुई.

बोले धनबाद के सांसद ढुलू महतो

एसपी की कार्यशैली से पहले भी आपको (डीसी) को अवगत कराये है. शंकर रवानी के बारे में भी बताये थे. इस फोरम पर बात करनी है तो कीजिए, नहीं तो मत कीजिये. अगर शंकर रखानी गलत था, तो उस पर कार्रवाई क्यों नहीं की गयी.

एक दिन पहले भी सांसद और एसपी के बीच हुई थी तीखी बहस

ठेकेदार शंकर रवानी की हत्या के बाद गुरुवार को धनबाद सांसद ढुलू महतो व एसपी पूज्य प्रकाश के बीच फोन पर तीखी बहस हुई थी. सांसद ने एसपी पर कई गंभीर आरोप लगाये थे. डीजीपी और डीआइजी से भी बातचीत की थी. आज की बैठक में भी इसका असर दिखने को मिला.

एसपी बोले : लोकसेवक को अमर्यादित भाषा का प्रयोग करना नहीं करना चाहिए..

एसपी पूज्य प्रकाश का था कहना था कि सांसद जी, मेरी बात सुन लीजिए. पहला नंबर आपको मर्यादा में बोलना चाहिए. हम दोनों पद पर है. लोकसेवक के रूप में आप भी हैं, हम भी है. आपने सिर्फ केस नंबर बताया था. थाना प्रभारी कार्रवाई कर रहे थे. बीच में मुहर्रम आ गया. व्यस्त हो गये थे. आपने अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया, हम भी कर कर सकते हैं. लेकिन हमने ऐसा नहीं किया.

उपायुक्त विजया जाधव हस्तक्षेप करते हुए बोलीं

डीसी विजया जाधव ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि यह उचित फोरम नहीं है. इस पर अलग से बात होगी. आप सांसद है. सांसद की एक गरिमा है. अधिकारियों से सही तरीके से बात हो, हमेशा सहयोग मिलेगा. किसी अधिकारी की कार्यशैली के बारे में यहां बात नहीं करें. दिशा की बैठक है. अध्यक्ष से इस मुद्दे पर चर्चा की अनुमति नहीं ली गयी है. एमपी पद की गरिमा है. 130 करोड़ लोग आपको देख रहे हैं. ऑफिसर्स को डिमॉरलाइज करके काम नहीं कराया जा सकता है.

गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी बोले
धनबाद सांसद, डीसी व एसपी के बीच चल रहे आरोप-प्रत्यारोप व बहस का दौर रोकते हुए सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने मामले में हस्तक्षेप किया और कहा कि इस मुद्दे पर बाद में बात कर लेंगे, फिर विवाद शांत हुआ.

NEWS ANP के लिए बोकारो से धर्मेंद्र सिंह की रिपोर्ट..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *