RCD की ये कैसी इंजीनियरिंग…WASSEPUR में सड़क से चार फीट ऊंचा बनाया पुल..!

धनबाद(DHANBAD): धनबाद का पथ निर्माण विभाग यानी RCD अपनी कारगुजारियो के लिए जाना जाता है..रानी बांध में उसकी सड़क गुणवत्ता देखने के बाद इस बार वासेपुर में बनाया एक पुल अभी चर्चा का विषय बना हुआ है..

करीबी सवा दो करोड़ की लागत से समतल सड़क से ऊपर चार फुट ऊँचा बना पुल सबके कौतूहल का विषय बाना है..और लोगो को आने जाने के लिए एक स्टिल के प्लेट से हो कर गुजरते है। जहां आए दिन लोग फिसलकर गिरते है। आसपास के लोग काफी परेशान है और प्रशासन पर आक्रोशित भी। वासेपुर वासियों का कहना है कि जहां कई लोग अपनी व्यवसाय करने और ऑफिस कामकाज को जाते हैं उन्हें भारी परेशानी होती है..

RCD की ओर से अब तक तीन तारीख दी चुकी है.. काम पूरा होने की पहली तारीख दिसंबर 2023 में मिली , उसके बाद जनवरी 2024 मिली ,उसके बाद फरवरी मिली और एक बार फिर से नई तारीख 05 मार्च 2024 मिली है.. तारीख पर तारीख मिली लेकिन उद्घाटन अभी तक नहीं..वही तीन सप्ताह बाद रमजान का महीना शुरू होने वाला है जिसको लेकर काफी लोग नमाज पढ़ने इस रास्ते होकर जाते हैं…

उन्होंने प्रशासन से यह आग्रह किया है कि जल्द से जल्द पुल का निर्माण कराया जाए अगर रमजान से पहले पुल का निर्माण खत्म नहीं होता है तो वासेपुर वासी उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। वासेपुर भूली के लोगों को आने जाने को लेकर परेशानी झेलनी पड़ेगी..

इधर RCD के ठेकेदार मिन्हाज आलम ने NEWS ANP को बताया कि है नाला की समस्या से उत्पन्न हुई वही विभाग के कार्यपालक अभियंता के सेवानिवृति की वजह से रुकावट आई ..हालांकि फरवरी माह तक वासेपुर पुल पर सभी वाहनों का परिचालन ठप रहेगा उसके बाद 05मार्च तक पिचिंग और अप्रोच का काम पूरा होते ही पुल पर आवागमन परिचालन शुरू हो जाएगी…

इधर से 4 फीट ऊंचा पुल बनने पर स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया उनका कहना है कि पुल सड़क से चार फीट ऊंचा बनाया जा रहा है ऐसा भी सड़क किनारे की दुकान व घर रोड से नीचे हो जाएंगे इससे उन्हें परेशानी होगी वही आरसीडी विभाग का कहना है कि पुल के साथ सर्विस लेन का भी टेंडर है पुल से सर्विस लेन के स्लोप को मिलाया जाएगा पुल के साइड में निर्माण का काम चल रहा है इसके बाद सर्विस लेन का काम शुरू हो जाएगा..

वही आपको बता दे की वासेपुर पुल के लिए संवेदक को दो बार एक्सटेंशन मिल चुका है दो नवंबर से 1 जनवरी 2024 तक इस मार्ग पर वाहनों का परिचालन बंद किया गया था इसके बाद इसकी डेडलाइन एक माह और बढ़कर 20 फरवरी की गई थी अब मार्च के पहले सप्ताह में इसे चालू करने की बात कर रहे हैं

बता दे कि वासेपुर के जर्जर पुल को तोड़कर 2.16 करोड रुपए की लागत से बॉक्स सेल कन्वर्ट एप्रोच रोड का निर्माण किया गया है..

NEWS ANP के लिए धनबाद नितेश और अंजलि चक्रवर्ती….

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *