
निरसा।पिछले दो दिनों से निरसा क्षेत्र में बंद जलापूर्ति शुक्रवार की दो बजे से चालू हो जाएगा। उक्त बातें एनएचएआई द्वारा पाइपलाइन का काम कर रहे कर्मी ने बताई। बताया कि एनएचएआई द्वारा सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। उसी संदर्भ में पाइपलाइन को शिफ्ट करने का काम चल रहा था। जो कि शुक्रवार की दोपहर पूरा कर लिया गया है। मौके पर एनएचएआई एवं पीएचईडी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।