धनबाद(DHANBAD) निरसा।कोयलाआंचल धनबाद में सुबह सात बजे से ही धनबाद लोकसभा क्षेत्र में मतदान की प्रक्रिया जारी है. लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने और राष्ट्रीय कर्तव्यों का निर्वहन के लिए मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्रों पर जुट गए हैं. खासकर युवा, महिला व वृद्ध मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
सुबह छह बजे से ही मतदाता कतार में खड़े हो गई थे. जिसके बाद मॉकड्रिल की प्रक्रिया सम्पन्न होते ही मतदान शुरू हो गया. मतदान सुबह सात बजे से लेकर शाम पांच बजे होगा.मतदाताओं में काफी उत्साह देखी जा रही हैं निरसा के पूर्व विधायक अरुप चटर्जी,झामुमो नेता अशोक मंडल एवं निरसा से भाजपा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने अपने पूरे परिवार के साथ वोट दिए उन्होंने कहा कि जनता में काफी उत्साह हैं 4 जून को देश के प्रधानमंत्री तिसरी बार सत्ता में विराजेंगे।
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट…
