पश्चिम बंगाल पूर्व मेदनीपुर, पश्चिम बंगाल पूर्व मेदनीपुर के तमलूक अस्पताल मोड़ इलाके मे धरने पर बैठे तृणमूल के सिक्षक संगठन के सिक्षकों और भाजपा कर्मियों के बिच हिंसक झड़प की घटना सामने आई, बताई जा रही है की जब तृणमूल सिक्षक संगठन के सिक्षक धरने पर बैठे थे
तभी उसी इलाके से भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी के नेतृत्व मे एक विशाल रैली निकली थी तभी दोनों पार्टीके नेता और कर्मी एक दूसरे से भीड़ गए, दोनों तरफ से इंट और पत्थरों की बरसात एक दूसरे पर की गई, जिसमे कई लोग घायल हुएइस बिच पुलिस ने बहोत मुश्किलों से स्थिति को संभाला, इलाके मे घटी इस घटना को लेकर एक तरफ जहाँ तृणमूल ने यह आरोप लगाया है की धरने पर बैठे तृणमूल सिक्षक संघ के ऊपर मौके से गुजर रही भाजपा की रैली ने हमला कर दिया, तो वहीं भाजपा ने तृणमूल के इस आरोपों को गलत करार देते हुए
कहा है की तृणमूल सिक्षक संगठन के धरने मे शामिल सिक्षकों ने भाजपा की गुजर रही रैली को उकसाने की कोसिस की जिसके बाद स्थिति अचानक से बिगड़ गई और देखते ही देखते पूरा इलाका रंक्षेत्र मे तब्दील हो गया
NEWS ANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट ..
