झरिया (JHARIA) झरिया डिपू धौड़ा के स्थानीय लोगों ने गुरुवार को पुनर्वास को लेकर बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के बेनर तले बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ मे जोरदार नारेबाजी करते हुए
विरोध प्रदर्शन के साथ जुलूस निकाली गई। जहां बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुषों के साथ मुहल्ले के युवा वर्ग मौजूद थे।जुलूस डिपू धौडा़ से सैकड़ों की संख्या में निकाली गई जो लोदना एरिया 10 अंतर्गत नोर्थ तिसरा परियोजना कार्यालय एमओसीपी पहुंची। प्रदर्शन के नेतृत्व कर रहे पार्टी के क्षेत्रीय सचिव शिवकुमार सिंह ने प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोदना एरिया अंतर्गत डिपू धौडा़ में 300 घरों में लगभग पांच सौ लोग कई दशक से रहते आ रहे हैं।
इधर परियोजना को विस्तारीकरण की छुरी ग्रामीणों के गर्दन पर लटक रही है। जिसके लिए बीसीसीएल प्रबंधन से पुनर्वास को लेकर कई बार वार्ता किया गया है। परंतु प्रबंधन की ओर से ग्रामीणों के हित मे कोई ठोस पहल नहीं किया जा रहा है। प्रबंधन बहला फुसलाकर कुछ लोगों को अस्थाई रूप से बंगाली कोठी में जमीन एक्वायर कर के देना चाहती है
जो सरासर ग़लत है। अगर प्रबंधन स्थानीय लोगों को बसाना चाहती है तो उसे स्थाई रूप से बसने का काम करे। इसके पूर्व पार्टी के नेताओं व ग्रामीणों के साथ सर्व प्रथम वार्ता करना होगा तत्पश्चात लिखित समझौता के साथ लोगों को विश्वास में लेते हुए मुवावजा के साथ बसाया जाए। इसके लिए परियोजना पीओ को एक लिखित मांग पत्र सौंपा गया है।
मौके पर सुरेश भुइयां,राजेश भुइयां,राजु भुइयां,विरु भुइयां, आदि भुइयां,सलमा भुइयां, रंजीत भुइयां, जुगनू भुइयां, पप्पु भुइयां, दिनेश भुइयां, गायत्री देवी,फुलवा देवी, कांति देवी, शिवकुमारी देवी,देब देवी, क्रांति देवी आदि मौजूद थे।
NEWS ANP के लिए झरिया से अरविन्द सिंह की रिपोर्ट…
