झरिया(DHANBAD) सुरूंगा बस्ती के ग्रामीणों ने लोदना एरिया 10 क्षेत्रीय कार्यालय के गेट समक्ष बीसीसीएल प्रबंधन और आउटसोसिंग प्रबंधन की मनमानी के
खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सुरूंगा बस्ती के ग्रामीणों ने बीसीसीएल प्रबंधन और आउटसोसिंग प्रबंधन को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि बीसीसीएल हमलोगों जबरन जमीन छीना जा रहा है.
देवप्रभा आउटसोसिंग के प्रबंधक द्वारा जबरन रैयत की जमीन पर ओबी डंप किया जा रहा हैं. अगर हमलोग रोकने या विरोध करते है तो लठेतो द्वारा गोली बम चलाया जाता है. यहा तक की महिलाओं के साथ भी अभद्र व्यवहार करते हैं. ग्रामीणों का जो मूलभूत सुविधा था वह तालाब और कुंआ भी छीनने काम किया हैं.
ओबी से तालाब और कुंआ को ढक दिया गया हैं. नियमतः यह है कि जिस क्षेत्र में परियोजना चलती हैं वहा के ग्रामीणों को हर सुविधा मुहैया करना चाहिए लेकिन बीसीसीएल छीनने का काम किया हैं. मजबूरन ग्रामीणों का विरोध करना पड़ा. बीसीसीएल प्रबंधन और आउटसोसिंग प्रबंधक तानाशाही रवैया अपना रही हैं. उनकी हिटरलशाही से तंग हो चुके है मजबूरन आत्महत्या करना पड़ेगा. जिसका जबवादेही प्रबंधन की होगी।
NEWS ANP के लिए झरिया से भोला बाउरी की रिपोर्ट…
