पाकुड़(PAKUD): लिट्टीपाड़ा के दर्जनों गांव के ग्रामीण पेयजल व सड़क की समस्या को लेकर डीसी से मिलने पहुंचे…जहाँ ग्रामीणों ने डीसी को लिखित आवेदन देकर पानी व सड़क की मांग की है….
ग्रामीणों ने बताया कि लिट्टीपाड़ा प्रखंड मैं पानी की घोर समस्या है…. इस प्रखंड मैं पानी की घोर समस्या को देखते हुए रघुवर सरकार के समय 217 करोड़ की जलापूर्ति योजना की स्वीकृत हुई थी…
जिसके बाद गाँव -गाँव पाइप लाइन भी बिछी लेकिन बदनसीबी देखिए कि आज तक यह जलापूर्ति योजना गांव मैं पानी देने मैं फ़ैल रहा….जिसके कारण आज तक यहां के ग्रामीण डोभा, नदी, नहर के पानी ग्रामीण पीने को विवश है…
ग्रामीणों ने बताया की समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों से मिलकर समाधान करने के लिए गुहार लगा चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई स्थाई समाधान नहीं हो पाया हैँ…. साथ ही ग्रामीणों ने दर्जनों गाँव मैं सड़क नहीं होने पर लिट्टीपाड़ा मुख्यालय तक सड़क बनने को लेकर गुहार लगाई है…
NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट..
