सिंदरी में विद्यापति स्मृति पर्व संपन्न..

सिंदरी (DHANBAD) विद्यापति परिषद् सिन्दरी में विद्यापति स्मृति पर्व समारोह आयोजित किया गया। दोपहर 11 बजे मिथिला प्रतीक ध्वज अध्यक्ष अजीत कुमार मिश्र द्वारा फहराया गया। इसके पश्चात डॉ भास्कर झा ने माता जानकी की पूजा अर्चना की तथा हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया। संध्या के समय मैथिली सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में बीआईटी सिन्दरी के निदेशक डॉ पंकज राय उपस्थित थे।

विशिष्ट अतिथि के रूप में एसीसी सिन्दरी के लाजिस्टिक हेड आर के झा और बीआईटी सिन्दरी के पूर्व प्राध्यापक डॉ विश्वभर झा को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष अजीत कुमार मिश्र ने अपने वक्तव्य में मिथिला संस्कृति तथा उसके गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला।

मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में मिथिलावासी के आचार विचार, लौकिक परंपरा तथा व्यवहार के बारे में बताया। राष्ट्र के सांस्कृतिक उत्थान में मैथिली परंपरा के अहम योगदान का भी उन्होंने उल्लेख किया। दिल्ली से आए हुए कलाकार श्री अवनिंद्र ठाकुर, कुमकुम मुखर्जी तथा धनबाद के कलाकार आशा झा,कनक झा और वन्दना झा ने एक से बढ़कर एक मैथिली गीतों को प्रस्तुत किया। समस्त श्रोतागण विभिन्न प्रस्तुतियों पर झूम उठे। मंच का संचालन नीरज मोहन झा ने किया।

कार्यक्रम के आयोजन में महासचिव चंद्रशेखर झा की भूमिका अहम रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में संरक्षक डी सी चौधरी,अध्यक्ष अजीत कुमार मिश्र, उपाध्यक्ष डॉ भास्कर झा एवं राज गोविन्द झा, सचिव हेमंत कुमार ठाकुर एवं नीरज मोहन झा, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार झा ने बहुमूल्य योगदान दिया। अन्य सदस्य दिलीप झा, संगीत ठाकुर, चंद्रभूषण झा, रूपक ठाकुर, बनमाली झा, राकेश सुमन, अभिराम मिश्र , संजय झा इत्यादि की भूमिका भी अहम रही।

इस अवसर पर विद्यापति परिषद् धनबाद, भूली तथा चासनाला के सदस्यगण भी सम्मिलित हुए। शहर के गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित हो कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी।

News ANP के लिए सिंदरी से पी पी शर्मा की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *