धनबाद (DHANBAD): वित्त मंत्री निर्मला सीतरामण ने अपने अंतरिम बजट में मेट्रो और रेलवे के लिए बड़ी घोषणा की है. वित्त मंत्री ने कहा है कि तीन प्रमुख आर्थिक रेलवे कॉरिडोर लागू किए जाएंगे. इसके अलावा 40,000 सामान्य रेलवे बोगियों को वंदे भारत मानकों में परिवर्तित किया जाएगा.
वही आज धनबाद के डीआरएम कॉन्फ्रेंस हॉल में डीआरएम कमल किशोर सिन्हा द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज के बजट को लेकर एक ब्रीफ दी गई और बजट में रेल विकास को लेकर बताया.
डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने बताया कि आज रेल बजट को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा दो मुख्य घोषणाएं की गई जिसमें तीन नए कॉरिडोर डेवलप किए जाने की बात की। पैसेंजर ट्रेन की बढ़ोतरी के साथ साथ वेटिंग लिस्ट को 0% पर लाने को लेकर कार्य किया जाएगा।
40000 नए Coaches को रिनोवेट कर वंदे भारत ट्रेनों जैसी वर्ल्ड क्लास सुविधा पैसेंजर्स को मिल सके,वही झारखंड राज्य के लिए 7254 करोड़ बजट का प्रावधान किया गया है और उसे बजट के अलग-अलग क्षेत्र में कार्य किया जाएगा, आधारभूत बदलाव के साथ, पेसेजंर्स सुविधा सुरक्षा कैपेसिटी को बढ़ाने को लेकर कार्य की जाएगी,
वही 15 स्टेशनों एक कायाकल्प को बदलने की और कार्य किया जा रहा है। आंटी के साथ-साथ नए ट्रैक बिछाने को लेकर भी घोषणा की गई है।
NEWS ANP से नितेश के साथ अंजलि चक्रवर्ती की रिपोर्ट…
