पाकुड़(PAKUD): राहुल गांधी के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की टीम भी पूरी तरह तैयार है। जिले के डीसी मृत्युंजय कुमार बरणवाल व एसपी प्रभात कुमार ने सदर प्रखंड स्थित नसीपुर कार्यक्रम स्थल एवं पत्थरघटा का निरीक्षण किया
इसके साथ ही डीसी ने सभी स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, जहां उनका कार्यक्रम निर्धारित है।
राहुल गांधी के आगमन को लेकर उनके गुजरने वाले मार्गों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को दिया।
मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी, पाकुड़ एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, पाकुड़ अंचलाधिकारी भागीरथ महतो, प्रशिक्षु डीएसपी श्री अजय आर्यन समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट..
