धनबाद के मटकुरिया रोड में खुला VALENTINO greens Hotel.. जहां ग्राहकों को मिलेगी 3 STAR जैसी सुविधाएं… होटल, रेस्टोरेंट और बैंकवेट हॉल के साथ पार्किंग की भी सुविधा..

धनबाद(DHANBAD) : देश की कोयला राजधानी धनबाद में एक से बढ़कर होटल है, लेकिन कतरास रोड मटकुरिया में 10 जून से खुली VALENTINO greens hotel में ग्राहकों को 3 STAR की सुविधाएं मिलेगी। वैसे भी जब हम किसी दूसरे शहर में जाते हैं तो चिंता रहती है की कहां रूके, कहां खाना खाएं और कहां ठहरे। आपकी चिंता VALENTINO greens दूर करेगी।

velentino green hotel

10 जून को होटल के उद्घाटन के दिन जीएम विजय कुमार पांडेय ने कहा कि होटल में ग्राहकों को हर तरह की सुविधा मिलेगी। यहां शादियों के लिए वैंकवेट हॉल, कॉन्फेंस हॉल, रेस्टोरेंट, बर्थडे पार्टी, किट्टी पार्टी आदि कई तरह की बेहतर सुविधा दी गई है। पार्टी में 70 से 80 लोगों की व्यवस्था है। वैंकवेट हॉल में शादी के दौरान 300 लोग आराम से रह सकते हैं। होटल में 30 कमरें हैं। 5 कैटगरी में कमरें हैं। जीएसटी लेकर 2999 से 6999 रुपए तक के कमरें हैं। यहां चाइनीज, साउथ इंडियन, इंडियन फूड समेत कई तरह के लजीज भोजन का प्रबंध है।

वहीं होटल मालिक राहुल डोकानिया ने कहा कि होटल में खाने, ठहरने से लेकर पैकेज की भी सुविधा है। जोमैटो और ऑनलाइन की भी बेहतर सुविधा मिलेगी। ग्राहकों को सुरक्षा भी मिलेगी। फायर फाइटिंग और इमरजेंसी एग्जिट गेट की भी सुविधा है। ग्राहकों को लजीज़ व्यंजन उपलब्ध कराने के लिए होटल के सेफ तंजानिया, दिल्ली और मुंबई से लाए गए हैं।

NEWS ANP के लिए सोनू के साथ कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *