धनबाद(DHANBAD) : देश की कोयला राजधानी धनबाद में एक से बढ़कर होटल है, लेकिन कतरास रोड मटकुरिया में 10 जून से खुली VALENTINO greens hotel में ग्राहकों को 3 STAR की सुविधाएं मिलेगी। वैसे भी जब हम किसी दूसरे शहर में जाते हैं तो चिंता रहती है की कहां रूके, कहां खाना खाएं और कहां ठहरे। आपकी चिंता VALENTINO greens दूर करेगी।
10 जून को होटल के उद्घाटन के दिन जीएम विजय कुमार पांडेय ने कहा कि होटल में ग्राहकों को हर तरह की सुविधा मिलेगी। यहां शादियों के लिए वैंकवेट हॉल, कॉन्फेंस हॉल, रेस्टोरेंट, बर्थडे पार्टी, किट्टी पार्टी आदि कई तरह की बेहतर सुविधा दी गई है। पार्टी में 70 से 80 लोगों की व्यवस्था है। वैंकवेट हॉल में शादी के दौरान 300 लोग आराम से रह सकते हैं। होटल में 30 कमरें हैं। 5 कैटगरी में कमरें हैं। जीएसटी लेकर 2999 से 6999 रुपए तक के कमरें हैं। यहां चाइनीज, साउथ इंडियन, इंडियन फूड समेत कई तरह के लजीज भोजन का प्रबंध है।
वहीं होटल मालिक राहुल डोकानिया ने कहा कि होटल में खाने, ठहरने से लेकर पैकेज की भी सुविधा है। जोमैटो और ऑनलाइन की भी बेहतर सुविधा मिलेगी। ग्राहकों को सुरक्षा भी मिलेगी। फायर फाइटिंग और इमरजेंसी एग्जिट गेट की भी सुविधा है। ग्राहकों को लजीज़ व्यंजन उपलब्ध कराने के लिए होटल के सेफ तंजानिया, दिल्ली और मुंबई से लाए गए हैं।
NEWS ANP के लिए सोनू के साथ कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट
