झरिया(JHARIYA) तिसरा थाना अंतर्गत अज्ञात अपराधियों ने बाइक सवार युवक से कट्टा के नोक पर मारपीट करते हुए बाइक की छिनतई कर चलते बने, भुक्तभोगी बाइक सवार युवक तीसरा थाना अंतर्गत कुईयां बस्ती निवासी गोपी मांझी ने बताया कि वह अपने भतीजा जीत मांझी के साथ जयरामपुर मोड़ से वापस अपने घर कुईयां बस्ती जा रहे थे। इसी क्रम में कुईयां जोड़ियां शमशान घाट के समीप कुछ अज्ञात अपराधियों ने कट्टा के नोक पर होंडा SP साइन बाइक संख्या JH 10 CG 2947 नंबर की बाइक सवार को मारपीट कर बाइक छीन कर भाग निकले।
घटना के संबंध में भुक्तभोगी युवक ने बताया कि बाइक सवार तिन अपराधी थे जो कुईयां जोड़िया शमशान घाट के समीप बाइक रोका और नोर्थ तिसरा का पता पुछ रहे थे। इसी क्रम में पीछे से एक अपराधी ने सिर पर कट्टा से मारा और बाइक छीनते हुए भागने की धमकी दी साथ ही कहा कि भागो नहीं तो मार देंगें। तभी युवक डर से अपने भतीजे के साथ जान बचाकर भागने लगे। घटना करीब 07:30 बजे शाम का बताया जा रहा है। घटना के बाद युवक ग्रामीणों के साथ तीसरा थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराया। तत्पश्चात पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है
NEWSANP के लिए झरिया से अरविंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट