धनबाद (DHANBAD): ओल्ड पैच में हो रहे कोयले के अवैध उत्खनन की जानकारी मिलने पर..

BCCL मुराईडीह प्रबंधन के नोडल अधिकारी नवल किशोर, सी आई एस एफ के इंस्पेक्टर जे एल मीना,बरोरा थाना के एस आई सतेन्द्र कुमार दल बल के साथ मुराईडीह ओल्ड पैच पहुँच कर डोजर से अवैध खनन स्थलों की भरायी करायी।
प्रबंधन के कोयला चोरी के खिलाफ कड़े रुख को देख कर कोयले के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
News ANP के लिए बाघमारा से धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट..
