UP यूपी के अयोध्या धाम में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भक्तों में अजीब सी उमंग, तरंग और खुशी है। गुजरात के बड़ोदरा से 108 फीट लंबी धूपबत्ती यहां लाने की तैयारी है, ताकि अयोध्या नगरी में खुशबू ही खुशबू बिखर जाये।
इस धूपबत्ती बनाने वाले का दावा है कि यह करीब डेढ़ महीने तक जलेगी, वहीं अपनी खुशबू से नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करेगी। 3610 किलो वजन की इस धूपबत्ती को बनाने में करीब छह महीने लगे। इसमें कई तरह की जड़ी बूटियां डाली गईं हैं।
धूपबत्ती बनाने वाले गुजरात के बिहाभरबाड़ ने मीडिया को बताया कि धूपबत्ती को तैयार करने में देसी गाय का गोबर, देसी गाय का घी एवं धूप सामग्री सहित अनेक तरह की जड़ी बूटियां लगी हैं। धूपबत्ती की शोभायात्रा सोमवार की सुबह राजस्थान के भरतपुर पहुंची। यहां से होते हुए आगरा के फतेहपुर सीकरी पहुंची। यहां राम भक्तों ने धूपबत्ती के दर्शन कर माला-फूल बरसाये।
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..
