पाकुड़ (PAKUD) सीएसआर पॉलिसी के तहत जिले के अमरापाड़ा प्रखंड के गोद लिये गये राजकीय कृत प्लस टु विद्यालय के 850 छात्र छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया । विद्यालय परिसर में आयोजित साइकिल वितरण कार्यक्रम का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि वन प्रमंडल पदाधिकारी सौरभ चंद्रा, डीडीसी इश्तियाक अहमद, बीजीआर माइनिंग एंड इंफ्रा लिमिटेड के अनिल रेड्डी, रॉटरी क्लब जुबली हिल्स के डिस्ट्रीक गर्वनर के० शरत चौधरी, डा. एसवी राम प्रसाद, बाला कोटी रेड्डी, सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव, बीडीओ श्रीमान मरांडी,

झामुमो जिला सचिव सुलेमान बास्की आदि ने संयुक्त रूप से किया। अमड़ापाड़ा प्रखंड के पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक में कोयला उत्खनन और परिवहन करने वाली कंपनी बीजीआर माइनिंग एंड इंफ्रा लिमिटेड, रॉटरी क्लब जुबली हिल्स हैदराबाद और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान आयोजित साइकिल वितरण कार्यक्रम में स्कुली बच्चों के अभिभावको, विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं ने भी बढ़ कोयला चढ़कर हिस्सा लिया।
साइकिल वितरण के मौके पर बीजीआर कंपनी के पदाधिकारियों द्वारा गोद लिये गये राजकीयकृत प्लस टु विद्यालय अमड़ापाड़ा के स्कूली बच्चों के शैक्षणिक विकास के साथ साथ विद्यालय में बहाल की गयी आधारभुत संरचना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी और आने वाले दिनों में शिक्षा में गुणात्मक सुधार के साथ साथ स्कुली बच्चों को शिक्षा के साथ रोजगार मुहैया कराने को लेकर सीएसआर के तहत किये जाने वाले कार्यों को भी बताया गया।
NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट..