आसनसोल पश्चिम बंगाल उतर दीनाजपुर : एक दस पहिया लॉरी अनियंत्रित होकर चार पहिया वाहन पर पलट गयी। रायगंज में हुए इस भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. कई लोग घायल हो गये. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आशंका है कि कुछ लोग अभी भी लॉरी के नीचे दबे हुए हैं.
यह दुर्घटना रायगंज के करणदिघी पुलिस स्टेशन के तुंगीदिघी बस स्टैंड मोड़ इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर हुई। सूचना मिलने के बाद करणदिघी थाने की पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. घायलों का फिलहाल रायगंज सरकारी एवं मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बुधवार को एक दस पहिया लॉरी मक्का लादकर दालखोला से रायगंज की ओर आ रही थी. करणदिघी पुलिस स्टेशन के तुंगीदिघी इलाके में बस स्टैंड जंक्शन पर पहुंचने पर लॉरी नियंत्रण खो बैठी और एक स्कॉर्पियो कार पर पलट गई. तुरंत स्थानीय निवासी दौड़ पड़े। लॉरी के नीचे फंसे कुछ लोगों को बचाया गया और प्राथमिक उपचार के तौर पर करणदिघी ग्रामीण अस्पताल भेजा गया।
बाद में उनमें से गंभीर रूप से घायलों को रायगंज सरकारी व मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. फिलहाल उनका वहां इलाज चल रहा है
NEWS ANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट ..
