आसनसोल शुक्रवार सुबह सोनारपुर थाने के कालीताला इलाक़े में हुए एक भीषण सड़क हादसे में विक्की और देबंजन मजूमदार नामक दो लोगों की मौत हो गई. एक अन्य बाइक सवार को बचा लिया गया और इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुबह काम पर जा रहे इन दोनों बाइक सवारों की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई.
घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग गया। इलाके के निवासी आरोपी ट्रक और ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. लंबे समय से इस क्षेत्र की सड़कें खराब हैं, साथ ही क्षेत्र में ट्रकों का अंधाधुंध आवागमन भी है। रहवासियों की शिकायत है कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ।
NEWS ANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट ..
