धनबाद(DHANBAD) निरसा।झारखंड बंगाल सीमा मैथन ओपी क्षेत्र के सीमा में प्रवेश करते ही समानों से भरा ट्रक शुक्रवार की दोपहर असंतुलित होकर पलटी मार दिया। यह तो किस्मत अच्छी थी की मैथन पुलिस के जांच टीम के किसी भी सदस्य एवं चालक बालबाल बच गए। अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी
इस संबंध में जानकारी देते हुए मौके पर उपस्थित थाना प्रभारी आकृष्ट अमन, एएसआई मधुसूदन महतो एवं चंद्रभूषण प्रसाद सिंह ने बताया कि घटनास्थल से कुछ ही दुरी पर गाड़ियों की जांच कर रहे थे। तभी ट्रक असंतुलित होकर पलटी मार दिया। देखा की चालक शराब के नशे में है और ट्रक के अंदर से निकल नहीं पा रहा था। सामने का शीशा तोड़कर उसे बाहर निकाला गया। हालांकि इस घटना में किसी तरह की हताहत नहीं हुई है। पुलिस चालक को हिरासत में ले लिया है तथा मामले की जांच कर रही है।
ट्रक आसनसोल बंगाल की ओर से झारखण्ड में प्रवेश कर थी और झारखण्ड चेपोस्ट के समीप यह घटना हुई हैं।
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट….
