धनबाद(DHANBAD) पुटकी वार्ड 10के बीच बलिहारी बस्ती मे ग्रामीणों ने समाजसेवी रंजीत आर्या के नेतृत्व में आज बिच बलिहारी दुर्गा मंदिर के प्रांगण के समीप बैठक कर नगर निगम के मनमानी रवैया के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए कहा की वार्ड 10के बीच बलिहारी बस्ती की जनता वर्षो से पानी के लिए दर-दर भटक रही है
सरकार द्वारा लाई गई हर घर जल का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है. हम लोगों ने पानी के लिए नगर निगम को होल्डिंग टैक्स भी दिया है मगर अब तक हम लोग पानी के कनेक्शन से वंचित है.
कई बार निगम के अधिकारियों ने भी आश्वासन दिया कि जल्द ही बीच बलिहारी के बस्ती में पानी पहुंचाया जाएगा मगर अब तक पानी नही मिला,वही वार्ड 10के पूर्व पार्षद देवाशीष पासवान ने कहा कि बस्ती के लोगो के साथ घोर अन्याय हो रहा जो हमलोग बर्दाश्त नहीं करेंगे जल्द ही बस्ती के लोगो को पानी नही मिला तो हम लोग जन आंदोलन करने को भी बाध्य होंगे वही बैठक में मुख्य रूप से सच्चिदानंद सिन्हा देवाशीष दत्त रंजीत आर्य पूनम सिन्हा आरती सिंह रेखा देवी एस एन मुखर्जी इत्यादि लोग उपस्थित थे
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..