धनबाद(DHANBAD) BCCL ब्लॉक –II क्षेत्र द्वारा त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी|बैठक की कार्यवाही 10;30 am से 2 : 00 pm तक चली| इस बैठक में डी.जी.एम.एस धनबाद के खान सुरक्षा निदेशक( खनन) अनिल कुमार दास, खान सुरक्षा उप निदेशक((खनन) मो. जावेद आलम, खान सुरक्षा उप निदेशक((यांत्रिकी), कौशिक सेनगुप्ता , बी.सी,सी.एल. के महाप्रबंधक अरुण कुमार (सु एवं ब.) एवं आतंरिक सुरक्षा संगठन के पदाधिकारी , नोडल इंचार्ज , सेफ्टी बोर्ड आर .पी.सिह , क्षेत्रीय सुरक्षा समिति के मुरारी पाण्डेय , कृष्णा राउत, सी .एस .राय ,नकुल महतो रविंदर सिंह , ब्लॉक -II – क्षेत्र के महाप्रबंधक चितरंजन कुमार एवं अन्य पधाधिकारी ,तथा आउटसोर्सिंग के प्रतिनिधि उपस्थित हुए|

सर्वप्रथम खान सुरक्षा निदेशक ((खनन) अनिल कुमार दास एवं अन्य पदाधिकारियो, बी.सी,सी.एल. के महाप्रबंधक अरुण कुमार (सु एवं ब.) ,आतंरिक सुरक्षा संगठन के पदाधिकारियो , एवं क्षेत्रीय सुरक्षा समिति के सदस्यों का स्वागत ,महाप्रबंधक, ब्लाक –II क्षेत्र चितरंजन कुमार तथा ब्लाक –II क्षेत्र प्रबंधन द्वारा पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया गया | बैठक की शुरुवात राष्ट्रगान एवं कोल इंडिया के कॉर्पोरेट गीत के साथ किया गया | सभी सदस्यों द्वारा कंपनी सेवा में रहते शहीद हुए कर्मियों की याद में एक मिनट का मौन धारण किया गया एवं सभी सदस्यों द्वारा सुरक्षा शपथ लिया गया |तत्पश्चात ब्लोक-II क्षेत्र के महाप्रबंधक ने स्वागत भाषण द्वारा सभा को संबोधित किये|बैठक की अध्यक्षता खान सुरक्षा निदेशक((खनन) अनिल कुमार दास द्वारा की गयी|
बैठक में क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी , एस प्रजापति द्वारा पीपीटी के माध्यम से ब्लॉक –II क्षेत्र के सुरक्षा के संबंध में वर्तमान स्थिति एवं विगत वर्ष के बैठक की कार्यवृत एवं क्रियान्वयन की चर्चा की गयी|
पुन: , क्षेत्रीय सुरक्षा समिति के माननीय सदस्यों द्वारा सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए .| माननीय सदस्यों के द्वारा दिए गए सुझावों पर विस्तृत चर्चा हुई | ब्लाक –II क्षेत्र प्रबंधन द्वारा सुझावों को यथाशीघ्र अमल एवं क्रियान्वयन में लाने का आश्वाशन दिया गया |
पुन: खान सुरक्षा उप निदेशक((खनन) मो. जावेद आलम एवं खान सुरक्षा उप निदेशक((यांत्रिकी) कौशिक सेनगुप्ता) ने , सुरक्षा मानको
को बेहतर बनाने के लिए अपना बहुमूल्य सुझाव दिए | बी.सी,सी.एल. के महाप्रबंधक , अरुण कुमार (सु एवं ब.) ने सुरक्षा के क्षेत्र में उत्रोत्तर बढ़ावा दने के लिए अपना कई बहुमूल्य सुझाव दिए | बैठक के अंत में खान सुरक्षा निदेशक((खनन) अनिल कुमार दास निर्णयात्मक सुझावो से बठक को संबोधित किये|उनका सुझाव एवं दिशा निर्देश को जल्द से जल्द क्रियान्वयन में लाने हेतु ब्लाक –II प्रबधन द्वारा आश्वाशन दिया गया|
अंत में के. के सिंह , परियोजना प्रबधक ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया एवं बैठक की समापन की घोषणा की इस कार्यक्रम संचालन आलोक कुमार सीनियर मैनेजर ईएनएम ने किया
NEWS ANP के लिए बाघमारा से धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट…
