कुलटी(KULTI):, तृणमूल सुप्रीमो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी का शुक्रवार को 69 वां जन्मदिन है,
ममता के इस जन्मदिन को तृणमूल के तमाम नेता और कर्मी अपने -अपने तरीके से बहोत ही धुम -धाम से मना रहे हैं, ऐसे मे सुबह से ही मुख्यमंत्री को उनके सोसल अकाउंट पर उनके जन्मदिन पर बधाइयों के मैसेज की भरमार लगी हुई है,
जिसमे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं, इसी बिच पश्चिम बर्धमान आसनसोल के कुलटी विधानसभा इलाके मे स्थित सकतोड़िया मे तृणमूल ने मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी की जन्मदिन की ख़ुशी मे उनकी फोटो लगाकर केंक काटा और माँ छिन्नमस्तिका काली मंदिर मे उनके नाम से यज्ञ और हवन का आयोजन किया
साथ मे उनकी दृघायु की कामना भी की उन्होने कहा की आज का दिन बहोत ही ख़ुशी का दिन है वह इस लिये की आज के ही दिन उनके जननेत्री ममता बैनर्जी का जन्म हुआ था
उन्होने इस ख़ुशी मे एक बाईक रैली भी निकाली थी उनके नाम से सुबह से ही मंदिर मे पूजा और हवन किया जा रहा है उन्होने कहा वह माँ छिन्नमस्तिका से यह कामना कर रहे हैं की वह उनकी नेत्री को दृघायु दे उनको उनके हार कार्य मे सफल करे..
NEWS ANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट..
