रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सिंदरी में दिखा जबरदस्त उत्साह.. भव्य झांकी के साथ रघुनंदन का हुआ अभिनंदन..

धनबाद(DHANBAD)सिंदरी , अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर एक भव्य उत्सव का आयोजन सिंदरी में भी किया गया । बहुत ही उल्लास के साथ श्री राम, लक्ष्मण, मां जानकी और हनुमान जी की झाँकी निकाली गई । सभी लोग भगवा रंग में रंगे हुए नजर आए। जय श्री राम के नारे के गूंज से ऐसा लग रहा था कि साक्षात भगवान यहा पहुंचे हुए हैं ।

झाँकी दुर्गा मंदिर के प्रांगण से निकल कर सिंह बस्ती शिव मंदिर और नूतंडीह बस्ती काली मंदिर तक गई। वहां से निकल गौशाला बाजार हनुमान मंदिर में रुककर पूजा अर्चना की गई । अंत में अटल चौक पंचमुखी हनुमान मंदिर से फिर दुर्गा मंदिर में यह झाँकी पहुँचा वहीं ए सी सी हनुमान मंदिर से भव्य झांकी निकाली गई जो शहरपुरा बाजार होते हुए शहर भ्रमण करते हुए पुनः हनुमान जी के मंदिर में पहुँचा हनुमान मंदिर, शहरपुरा शिव मंदिर,सिन्दरी,गायत्री मंदिर,सरस्वती विद्या मंदिर, नेहरू मैदानके पास ब्रहम मंदिर, तमाम मंदिरों में सुबह से पूजापाठ हर्षोल्लास के साथ संपन्न की गई।

पूजा अर्चना के बाद हवन आरती प्रसाद वितरण भोग का आयोजन किया गया ।संध्या समय दीप उत्सव का पर्व दीपावली की तरह लोगों ने उमंग के साथ भगवान श्री राम जी के उत्सव बड़े धूम धाम से लोगों ने मनाया ।पूरा शहर भगवा, भक्ति मय एवं जय श्री राम जय हनुमान के जयकारे से गूंजयमान बना हुआ था ।कई जगहों पर अयोध्या से सीधा प्रसारण दिखाने के लिए जहाँ तहाँ एलईडी, वयवस्था का आयोजन किया गया था ।

ए सी सी हनुमान मंदिर एवं सिंदरी चेंबर ऑफ कमसँ के अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू, सुनील कुमार, दीपावली कुमारी, नीकि कुमारी कशिश,पूजा सिंह, लाडली, अमित कुमार, इत्यादि लोग काफी सक्रिय देखे गए ।


विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सोनू सिंह, कर्णेश सिंह, दुलाल महतो,करण महतो,दोवर्धन मंडल , राहुल अग्रवाल , रामनिवास अग्रवाल , राजेश अग्रवाल , मुकेश अग्रवाल , प्रदीप कारीवाला , पिंटू यादव,दीपक, विक्कीसिंह ,अमन ,कार्तिक ,राकेश ,प्रमोद करनेश, संतोष ,प्रकाश ,छोटू देवाशीष, सियाराम सिंह ,सावित्री पांडे पिंकी ,नदंनी ,नेहा,कोशिला ,मनीषा ,खुशी ,आरती कुसुम ,कोमल मुस्कान ज्योति ,निशु,नेहा कुमारी ,मधु इस में सम्मिलित थे ।

इसमें सिंदरी थाना प्रभारी प्रभात कुमार स दल बल गौशाला ओपी के थानेदार बिरंदर यादव जी की टीम का बहुत सहयोग रहा। विभिन्न संस्थाओं, मंदिरों, राजनेताओं, पत्रकारों, को भी काफी सक्रिय देखा गया ।पूरा देश भारतवासी लम्बे समय से श्री राम जी के इन्तजार कर रहे थे.

NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *