धनबाद (DHANBAD)धनबाद ड्रेस कोड सख्ती से लागू करने को लेकर डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी ने ऑटो चालकों के साथ बैठक की। कहा कि ड्रेस कोड को लेकर सरकार ने अधिसूचना जारी की है। इसका अनुपालन हर हाल में करना होगा। आदेश का पालन नहीं करने पर जुर्माना लगेगा। इसको लेकर अभियान भी चलाया जाएगा। सरकार के आदेश के बाद 14 अगस्त को जिला परिवहन पदाधिकारी ने जिले के सभी ऑटो-टोटो चालकों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया था। ऑटो चालकों को खाकी और ई-रिक्शा चालकों को नीली वर्दी पहनकर वाहन चलाने का आदेश दिया था। आदेश के बाद भी उसका पालन नहीं हो रहा है। बैठक में ऑटो संघ ने डीटीओ से मोहलत मांगी। हालांकि डीटीओ ने कहा कि हर हाल में इसका पालन करना होगा। बैठक में सेवादल चालक संघ, झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन के पदाधिकारी थे।
ऑटो व टोटो संघों के साथ बैठक,
डीटीओ की चेतावनी वर्दी पहनकर चलें सभी ऑटो और टोटो चालक, नहीं तो कार्रवाई, लगेगा जुर्माना
रूट और ठहराव पर भी हुई चर्चा
ऑटो संघ ने बैठक में रूट और ठहराव का भी मुद्दा उठाया। कहा कि यह ऐसे मुद्दे हैं, जिसे अभी भी लागू नहीं किया गया है। डीटीओ दिवाकर सी द्वेवदी ने आश्वासन दिया कि निगम के अधिकारी, ट्रैफिक डीएसपी के साथ अलग से बैठक होगी। रूट और ठहराव तय होगा। वहीं ऑटो-टोटो चालकों को ड्रेस कोड का पालन करने के लिए वर्दी पहन कर वाहन चलाने का निर्देश दिया है। आदेश नहीं मानने पर जुर्माना लगेगा..
डीटीओ के अनुसार बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे ई- रिक्शा की जानकारी विभाग को मिली है.. ई-रिक्शा बेचनेवाले शोरूमों को दो पत्र दे चुके हैं। उनसे कहा गया है कि बिना रजिस्ट्रेशन के गाड़ी न बेचे। बावजूद इसके वाहन को बेचा जा रहा है। विभाग द्वारा अभियान चलाया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के चलनेवाले ई-रिक्शा को जब्त किया जाएगा। साथ ही संबंधित वाहन के शोरूम का भी रजिस्ट्रेशन परिवहन विभाग रद्द करेगा। डोटीओ ने कहा कि शिकायत मिल रही है कि नाबालिगों द्वा ई-रिक्शा चलाया जा रहा है। उस पर सख्ती से कार्रवाई की जायेगी…
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..