धनबाद(DHANBAD) निरसा।कुमारधुबी ओ पी अंतर्गत पंचमोहली पंचायत के पांडेकुली निवासी धीरज पांडेय के तीन वर्षीय पुत्र देव पांडेय को सांप के काटने से मौत हो गई। परिवार वालों का रो-रो के बुरा हाल है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पड़ोसियों ने बताया कि गुरुवार की संध्या करीब छ: बजे देव अपने ही घर के आंगन में खेल रहा था।
इसी दौरान घर के अंदर छिपा सांप उसे बाया पैर में काट लिया बच्चे ने अपनी पीड़ा को अपनी माँ को बताया माँ ने समझी की कुछ कीड़े ने काटा हैं बच्चे को स्नान कर भोजन करवाई बच्चे पुनः खेलने चला गया खेल के दौरान पुनः बच्चे को दोबारा साँप ने काटा और बच्चा चिल्लाने लगा जब तक घर वाले समझ पाते बच्चे के पूरे शरीर मे जहर फैल गया और चिकित्सक तक पहुंचने के पूर्व ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद से ही घर वालो सहित आसपास में मातम छा गया आप तमाम दर्शकों के निवेदन करना चाहूंगा कि मौसम दस्तक दे चुका हैं वर्षा के कारण खाली स्थानों पर जंगल झाड़ बन जाता हैं जिसमें कीड़े मकोड़ो के साथ साथ साँप बिच्छू निकलने लगते हैं वैसे को हमसभी को सर्तकता बरतने की जरूरत होती हैं अपने आसपास जंगल झाड़ पनपने नही हैं साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे तभी ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट…
