आसनसोल, पश्चिम बंगाल आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 55 अंतर्गत कुमारपुर फुटबॉल मैदान मे कुमारपुर युवक संघ द्वारा तिनदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया, कथा के प्रथम दिन इलाके से भव्य कलश यात्रा भी निकाली गई, जिस कलश यात्रा मे इलाके की सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया,
इसके अलावा इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के तौर पर तृणमूल के पूर्व पार्षद सह समाजसेवी रोहित नोनिया, बिनोद साव, आकाश मुखर्जी अख्या सेन मुख्य रूप से उपस्थित थे, इसके अलावा इलाके के रंजीत बाउरी, विवेक बाउरी, शिवम् बाउरी, राहुल बाउरी, सूरज, सगर, सीखा, नीलिमा, आशा, फुलू, लखि, ललिता, सागरिका व सीखा बाउरी ने भी अपनी उपस्थिति निभाई, इस दौरान तृणमूल नेता सह समाजसेवी रोहित नोनिया कहा की वह कुमारपुर युवक संघ को तहे दिल से धन्यवाद देते हैं की उन्होने अपने इस धार्मिक कार्यक्रम मे उपस्थित होने का मौका प्रदान किया,
साथ ही उन्होने तृणमूल सुप्रीमो मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी व अभिषेक बैनर्जी को भी कोटि -कोटि नमन जताया की उनकी वजह से आज वह इस मक़ाम पर हैं की शिल्पाँचल के लोग उनको ऐसे समाजिक और धार्मिक कार्यक्रमो मे निमंत्रण देकर बुला रहे हैं, उनको इज्जत और सम्मान भी दे रहे हैं
जो मेरे लिए बहोत बड़ी बात है, उन्होने कहा वह हमेशा मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी व अभिषेक बैनर्जी के छत्र छाया मे रहकर तृणमूल का एक मामूली सिपाही बनकर कार्य करना चाहते हैं, दीदी और अभिषेक बैनर्जी के निर्देश पर वह पार्टी व उनके हाँथो को और भी मजबूत करने का पूरा प्रयास करेंगे जिससे तृणमूल ही नही बल्कि माननीय मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी व अभिषेक बैनर्जी के नजर मे उनका इज्जत और सम्मान बना रहे
NEWS ANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट ..
