पाकुड़ (PAKUD)पाकुड़ में तीन दिवसीय पल्स पोलियों अभियान का शुभारंभ किया गया .डीसी मृत्युंजय कुमार वरणवाल ने बच्चो को पोलियों की दवा पिलाकर अभियान का शुरुआत किया…इस दौरान डीडीसी ,सिविल सर्जन सहित अन्य डॉक्टर मौजूद थे…पुराना सदर अस्पताल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया…जिले में 1 लाख 89 हजार 342 बच्चों को पोलियों की दवा पिलायी जायेगी…जिसमें पोलिये टीम बनाया गया है…2266 पोलियों कर्मी, 1104 बूथ ,
268 सुपरवाईजर , 89 सब डिपो इसके अवाला चलंत बूथ बनाया गया है…आज पहला दिन 0 से 5 वर्ष के बच्चो को बूथ में पोलियों की दवा पिलायी जा रही है.और अभियान के दुसरे ,तीसरे दिन डोर टू डोर बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी जायेगी…
NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट..