धनबाद(DHANBAD): धनबाद जिला परिषद सदस्य इसराफिल लाला के नेतृत्व में चल रहे तीन दिवसीय ईस्ट बसेरिया फूटबॉल ग्राउंड में स्व: भोजूहरि राय मेमोरियल फूटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आज फाइनल मैच मॉ मनसा क्लब vs रोहित स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया।
जिसमे रोहित स्पोर्टिंग क्लब की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए प्लाण्टी शूट आउट में 3 – 2 से विजयी रहा है।
मौके पर बतौर मुख्यातिथि पूर्व मंत्री सह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो,ईस्ट बसेरिया थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार,राजकुमार महतो,असलम।मंसूरी,रिंकू महतो,ब्रह्मदेव यादव सहित समाजसेवी लोग उपस्थित हुए।
वही पत्रकरो को संबोधित करते हुए जलेश्वर महतो ने कहा है कि भोजुहरी राय एक अच्छे खिलाड़ी थे जिसके याद में आज फूटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है।खिलाड़ियों को झारखण्ड सरकार से प्रोत्साहन मिल रहा है और आगे भी मिलता रहेगा।
NEWS ANP के लिए बाघमारा से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट..