पाकुड़(PAKUD): कुछ लोगों ने रविवार को मकर संक्रांति का पर्व मनाया तो कुछ लोग सोमवार को यह पर्व मना रहा है ।
सोमवार को लोग सुबह होते ही गंगा स्नान के लिए धुलियान, फरक्का आदि के लिए रवाना हुए। स्थानीय स्तर पर नदी, तालाबों में भी स्नान करने वालों की होड़ लगी रही। नदी, तालाब में स्नान कर लोग भगवान सूर्य की अराधना की।
इसके बाद घर पहुंचकर दही-चूड़ा, तिलकुट आदि का लुत्फ उठाया। मकर संक्रांति को लेकर मिठाई व तिलकुट की दुकानों में भीड़ देखी गई।
हिरणपुर रानीपुर के निकट परगला नदी किनारे साफाहोड़ व अन्य लोगों की भीड़ देखा गया। साफाहोड़ भगवान शिव की पूजा अर्चना की। साफाहोड़ का अन्य परंपरागत कार्यक्रम भी हुआ साफाहोड़ काफी भीड़ देखा गया साफाहोड़ ने नदी में स्नान के बाद भगवान को जल अर्पण किया।
NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट..
