04 जून से पहले की यहीं रात अंतिम, यहीं रात भारी..!धनबाद लोस में INDIA व NDA में सीधा टक्कर…ईश्वर के दरबार में पहुंचे प्रत्याशी..

धनबाद(DHANBAD) धनबाद लोकसभा चुनाव में वैसे तो इस बार 25 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है जिनके भाग्य का फैसला आने वाला है लेकिन असल लड़ाई तो इंडिया बनाम एनडीए के बीच में है जहां एनडीए से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो और इंडिया गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के बीच आमने-सामने की सीधी टक्कर है इस बार धनबाद लोकसभा चुनाव कड़े संघर्ष के कारण दिलचस्प रहा है और 4 जून के फैसला आने से पूर्व पूरा धनबाद टकटकी लगाए बैठा है.. जहां प्रत्याशियों की धड़कनें बड़ी हुई है वहीं दूसरी ओर दोनों खेमें में कार्यकर्ता ज्यादा उत्साहित है

यहां तक की इंडिया गठबंधन और एनडीए से जुड़े कार्यकर्ता बरवा अड्डा स्थित कृषि बाजार स्ट्रांग रूम के बाहर बने पार्टी कार्यालय कैंप से रात दिन ईवीएम की निगरानी कर रहें हैं..

जहां मतगणना से पूर्व इस आखिरी रात में कई कइयों की आंखों में बेचैनी दिख रही हैं वहीं प्रत्याशी अपने लिए मंगल खबर के साथ सुबह होने का इंतजार इंतजार कर रहे हैं

हालांकि सभी प्रत्याशी अपने अपने देवी देवता और अराध्य भगवान का सुमिरन करने में जुटे है..इसी क्रम में कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह अपने पति के साथ देवघर में बाबा भोलेनाथ मंदिर पहुंचकर बाबा से जीत का आशीर्वाद मांगा है ..वही धनबाद लौटकर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अनुपमा सिंह अपने पति बेरमो विधायक अनूप सिंह के साथ मतगणना केंद्र के बाहर बने कांग्रेस के चुनावी कार्यालय के पास पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर उनका खूब उत्साह बढ़ाया

वही मीडिया से बातचीत में अनुपमा सिंह ने बताया कि इस बार जीत इंडिया गठबंधन की हो रही है ..जीत के बाद पुनः भगवान के दरबार में और जनता के दरबार में हाजिरी लगाने जाऊंगी…

वहीं बेरमो विधायक अनूप सिंह ने भी कहा कि उन्हें एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं है बल्कि असल परिणाम इससे अलग आने वाले है उन्होंने झारखंड में इंडिया गठबंधन के बेहतर परिणाम आने की बात कही साथ ही धनबाद लोकसभा चुनाव इंडिया गठबंधन द्वारा करीब डेढ़ लाख मतों से जीतने की बात कहा..
दूसरी ओर भाजपा के खेमे में भी नेताओं और कार्यकर्ताओं में जमकर उत्साह देखा गया यहां भी हाथों में झंडे लिए नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ढुल्लू महतो जिंदाबाद के नारे लगाए और वही भाजपा नेता मुकेश पाण्डेय ने कहा कि इस बार एग्जिट पोल के अनुसार ही पूरे देश में परिणाम आएगा.. धनबाद से ढुल्लू महतो की जीत होने वाली है ..2019 का पिछला रिकार्ड टूटने वाला है..

धनबाद के कृषि बाजार समिति के पास मतगणना केंद्र के पास ईवीएम की सुरक्षा में केंद्रीय बल और जिला पुलिस बल को लगाया गया है..पुलिस फोर्स के द्वारा सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है..यहां तक धनबाद डीसी और एसएसपी के नेतृत्व में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतगणना कराने के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है..इसको लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतेजाम किया गया है..वही पुलिस जवानों ने फ्लैग मार्च कर आम जनता को भरोसा दिलाया है हम आपके लिए सदैव तैयार है…04 जून की सुबह में 8:00 बजे से मतगणना शुरू होने के बाद पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी उसके बाद ईवीएम मत की …पहला रुझान 9:00 बजे से मिलेगा और दोपहर तक आते-आते चुनाव परिणाम किसके पक्ष में जा रहा है इसकी जानकारी भी आपको मिल जाएगी… 4 जून के परिणाम जानने के लिए बने रहिए न्यूज ANP के साथ …

NEWS ANP के लिए नितेश और सोनू के साथ कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *