झारखंड में 16 मार्च से 20 मार्च तक गर्जन के साथ हल्के और मध्यम दर्जे की होगी बारिश-अभिषेक आनंद,वैज्ञानिक

रांची(RANCHI) मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में एक एंटी साइक्लोनिक फ्लो सरकुलेशन की वजह से मॉसचर आने वाले दिनों में झारखंड में आने जा रही है साथ-साथ में टफ की स्थिति भी झारखंड के लिए अनुकूल है जिस कारण से मॉसचर बढ़ेगा और कन्वैक्शन की वजह से थंडरक्लाउड बनेगा जिसके कारण थंडरस्टॉर्म लाइटनिंग के साथ हल्के मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिलेगी आने वाले पांच दिनों में 16 मार्च से 20 मार्च तक हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिलेगी.

रांची मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 16 और 17 मार्च को हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश राज्य के दक्षिणी और उसके साथ निकटवर्ती मध्य भाग रांची समेत हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश गर्जन के साथ देखने को मिलेगी वहीं 18 मार्च 19 मार्च और 20 मार्च को क्षेत्रफल के आधार पर बारिश में विस्तार देखने को मिलेगा 18 मार्च को राज्य के दक्षिणी एवं निकटवर्ती मध्य भाग में हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिलेगी वही 19 मार्च को राज्य के कुछ हिस्से में हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिलेगी 20 मार्च को संथाल और कोल्हान के क्षेत्र में हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिलेगी 18 मार्च से 20 मार्च तक इन तीन दिनों में विशेष तौर पर गर्जन और वर्जपात के समय में हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी

वही रांची मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक ने आने वाले दिनों के तापमान के विषय में बतलाया कि 16 और 17 मार्च को तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है वहीं जैसे-जैसे सिस्टम झारखंड की ओर आएगा तब अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री गिरावट होगी

रांची मौसम विज्ञान केंद्र अपील करता है कि जब गर्जन और वर्जपात की स्थिति हो रही हो तब पेड़ के नीचे ना रहे और जर्जर भवन के पास भी ना रहे एवं सुरक्षित स्थानों पर शरण ले।

NEWS ANP के लिए रांची से चंद्रप्रकाश रावत की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *