उड़ीसा से बंगाल लाकर गांजे की एक बड़ी खेप खपाने की थी तैयारी पुलिस ने बिच रास्ते मे दबोचा, चार गिरफ्तार…

कुलटी, पश्चिम बंगाल आसनसोल के डिसरगढ़ पुल के पास नाका चेकिंग के दौरान सकतोड़िया पुलिस फाड़ी ने गांजे की एक बड़ी खेप को पकड़ा है, साथ मे पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है, पुलिस की अगर माने तो तस्कर गांजे की इस खेप को उड़ीसा से लाकर बंगाल मे खपाने की तैयारी मे थे

पर तस्करों के नेटवर्क को यह पता चल गया की पुलिस को यह भनक पड़ गई है की गांजे का खेप ट्रेन के माध्यम से उड़ीसा से बंगाल लाया जा रहा है, जिसके बाद तस्करों के उस नेटवर्क ने गांजे के खेप को ला रहे अपने सदस्यों को सतर्क कर दिया और ट्रेन से रास्ते मे उतर जाने की सलाह दि, जिसके बाद गांजा तस्कर गैंग के सदस्य पुरुलिया जिले के जयचंडी स्टेशन पर गांजे के खेप लेकर उतर गए और एक ऑटो बुक कर सड़क मार्ग से आसनसोल की तरफ आने लगे, लोकसभा चुनाव की घोषणा को लेकर पुरुलिया और आसनसोल के सीमावर्ती क्षेत्र डिसरगड़ पुल के पास हो रही सकतोड़िया पुलिस फाड़ी के द्वारा लगाई गई नाका चेकिंग मे गांजा तस्करों का ऑटो बुरी तरह फंस गया,

नाका चेकिंग मे जब ऑटो की तलासी ली गई, तलासी के दौरान ऑटो मे तीन बड़े -बड़े बैग मे भरे गाँजे के एक बड़े खेप को पुलिस ने पकड़ लिया, साथ मे ऑटो चालक सहित चार लोगों को पकड़ कर थाने ले आई जहाँ पकड़े गए लोगों से पुलिस ने मैराथन पूछताछ की जा रही है की आखिरकार गांजा का यह खेप लाया कहाँ से जा रहा था और ले कहाँ जाया जा रहा था, साथ ही पुलिस यह भी जानने का प्रयास कर रही है की गांजा की तस्करी के पीछे किन -किन लोगों का हाँथ है और इनका तार कहाँ तक फैला है, वहीं पुलिस ने चारों आरोपियों को आसनसोल कोर्ट मे पेस कर सात दिनों की रिमांड मांगी है

NEWS ANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट ..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *