दुर्गापुर, पश्चिम बंगाल हावड़ा से नई दिल्ली जा रही ट्रेन संख्या 12273 हावड़ा नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन के S2 बोगी के पहिए से अचानक से निकल रही धुवें के साथ आग की चिंगारीयों को देख ट्रेन मे सफर कर रहे यात्रियों के बिच हड़कंप का माहौल छा गया, आनन -फ़ानन मे ट्रेन को राजबाँध रेलवे स्टेशन पर रोका गया
जहाँ रेलवे के कुशल मैकेनिकों के द्वारा ट्रेन के पहिए मे आई तकनिकी खराबी को ठीक कर ट्रेन को दिल्ली के लिये रवाना कर दिया गया, हालांकि इस दौरान ट्रेन मे सफर कर रहे यात्रीयों मे थोड़ी देर के लिए डर और भय का माहौल छा गया था, पर तकनिकी समस्याओं के अविलम्ब रेपवे द्वारा दरुस्त कर ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना करने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली
NEWS ANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट…
