पटना(PATNA):गुरुवार सुबह शुरू हुई राजनीतिक गतिविधियों ने शाम होते-होते सत्ता समीकरण में बड़े बदलाव की अटकलो को ऐसी हावड़ी की पटना से लेकर दिल्ली तक राजनीतिक माहौल गर्म हो गया हालांकि जदयू राजद व भाजपा इन गतिविधियों को लेकर कोई आधिकारिक बयान तो जारी नहीं किया गया है, पर सत्ता की गलियारों में चल रही है हलचल से ऐसा अनुमान किया जा रहा है कि कोई बड़ा बदलाव हो सकता है इस संदर्भ में दोनों खेमो ने अपनी-अपने तैयारी भी शुरू कर दी है उधर जदयू के महासचिव व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सलाहकार के सी त्यागी मैं दिल्ली में दावा किया कि बिहार में गठबंधन सलामत है।
भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व हुआ सक्रिय कई नेता बुलाए गए दिल्ली
इधर पटना में दो-तीन ऐसे घटनाक्रम हुए जिस राजनीतिक अटकलें को पंख लगा दिए मसलन भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के बुलावे पर प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और बिहार के प्रभारी विनोद तावडे दिल्ली पहुंच गए ऐसा बताया जा रहा है कि बिहार के मसले पर पार्टी नेतृत्व ने देर शाम मशविरा किया इस बातों पर गौर किया गया कि राज्य में अगर नए गठबंधन की संभावना बनती है तो उनका स्वरूप क्या हो सकता है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर रईस सबकी नजर
नीतीश कुमार पर भाजपा से लेकर राजद और अन्य राजनीतिक पार्टियों की नजर रही द्वारा को उन्होंने कोई बयान नहीं दिया पर हर खबर के साथ उनका नाम जुड़ा हुआ रहा बताया गया कि गुरुवार की सुबह कैबिनेट की बैठक के बाद उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक हुई उनके गरीबी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने टीवी पर बयान दिया कि नीतीश जी का कांग्रेस का न्याय यात्रा में शामिल होने की किसी कार्यक्रम की उन्हें जानकारी नहीं है।
उन्होंने कहा कि न्याय यात्रा कांग्रेस का कार्यक्रम है या कोई जरूरी नहीं है कि दूसरे दलों के लोग भी उसमें शामिल हो मालूम होगी 30 जनवरी को किशनगंज में राहुल गांधी के साथ न्याय यात्रा में नीतीश कुमार के शामिल होने का कांग्रेस ने दावा किया था।
NEWS ANP के लिए पटना से एस आलम की रिपोर्ट…