दुर्गापुर(DURGAPUR) : पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर शहर के बुदबुद थाना अंर्तगत एचपी गैस के बॉटलिंग प्लांट गेट के सामने आज टीएमसी के दो गुटों में जमकर बवाल हुआ।
इस दौरान टीएमसी के दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमे कई लोग घायल हुए है। घटना की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी मौक़े पर पहुँचे और कड़ी मशक़्क़त के बाद स्थिति पर क़ाबू पाया।
बताया जाता है कि टीएमसी के एक गट पर आरोप है कि वो बाहरी लोगों को यहां काम कराने के लिए ला रहा है। जबकि दूसरा पक्ष स्थानीय लोगों को यहाँ नौकरी देने की माँग कर रहा है। पिछले कई दिनों से चल रहे विवाद के बाद आज दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और दोनों ओर से जमकर लाठी डंडे चले। इसमें कई लोग घायल हुए है। घटना को लेकर इलाक़े में काफ़ी तनावपूर्ण माहौल है।
NEWS ANP के लिए प० बंगाल से अमरदेव की रिपोर्ट..
