झरिया(JHARIYA) झरिया थाना क्षेत्र के ऊपर कुल्ही में बुधवार की देर शाम पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में हिंसक भिड़ंत हो गई, दोनो तरफ से जमकर लाठी, डंडे और हॉकी स्टिक का प्रयोग हुआ, पत्थरबाजी भी हुई और दुकान में तोड़फोड़ के साथ सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ डाले गए। विवाद में एक गुट झरिया के पूर्व विधायक संजीव समर्थक है जबकि दूसरा गुट विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह का समर्थक बताया जा रहा है।

मारपीट और तोड़फोड़ की खबर पाकर झरिया पुलिस मौके पर पहुंची और हालत को काबू में किया, देर रात तक दोनो गुट के लोगों में तनाव देखा गया,
विवाद बढ़ने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। वारदात के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों गुट में सालों से तनाव चला आ रहा था, कई बार पूर्व में इनकी मामूली नोकझोंक हो चुकी थी, बुधवार की देर शाम मोहल्ले में नाली स्लेप रिपेयरिंग का काम करने को लेकर दोनों गुटों ने आपसी दुश्मनी निकाल ली।

मोहल्ले में अधिवक्ता मोहम्मद जावेद अपने ऑफिस में रिपेयरिंग का काम करा रहा थे, इसी काम को लेकर दोनों पड़ोसी बिस्कुट दुकानदार मोहम्मद मतीन के साथ कहा सुनी हो गई और देखते ही देखते विवाद ज्यादा बढ़ गया। एक पक्ष से अधिवक्ता मोहम्मद जावेद और दूसरे पक्ष बिस्कुट कारोबारी मतीन के तरफ से आए सुभान पटाखा वाले डबलू उर्फ मोहम्मद शोएब में मारपीट होने लगी। तभी दोनो के समर्थक भी लाठी डंडे लेकर विवाद में कूद पड़े, फिर दोनो तरफ से पत्थर भी चले, कई लोगों को चोट आई, पूरे मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई।
डबलू ने आरोप लगाया कि जावेद के समर्थकों ने पटाखे की दुकान पर भी हमला बोल दिया और दुकान में तोड़फोड़ कर दी, दुकान की सीसीटीवी को भी तोड़फोड़ दिया, जबकि जावेद का कहना है कि डबलू और उसके समर्थकों ने हमला कर तोड़फोड़ किया है, पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की पड़ताल कर रही है।
वही पूरे मामले को लेकर झरिया थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि मारपीट व तोड़फोड़ की घटना पर पुलिस गंभीरता पूर्वक जांच पड़ताल में जुटी है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जाएंगे साक्ष्य मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।..
NEWS ANP के लिए झरिया से भोला बाउरी के साथ अरविंद कुमार सिंह की रिपोर्ट
