पाकुड़(PAKUD): दरसल मिथिलांचल बस पाकुड़ से दुमका जा रही थी इसी क्रम में मोहनपुर मोड़ के समीप आगे जा रहे हाइवा के साथ भिड़ंत हो गई…
गनीमत रहीं की इस हादसा में किसी की हताहत की खबर नहीं हैं…. जानकारी के मुताबिक एक पैसेंजर और बस कंडक्टर को हल्की चोटे आई है…
घटना कैसे घटी हालांकि इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है…फिलहाल सूचना मिलते ही हिरणपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है….
NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट..
