पाकुड़ (PAKUD)पाकुड़ में बीते दिन के रात में आदिवासी बालक कल्याण छात्रावास के छात्रों व पुलिसकर्मियों के बीच हुई झड़प में पुलिसकर्मियों को लेकर पुलिस एसोसिएशन व पुलिस मेंस एसोसिएशन ने घटना की निंदा की है…इस घटना लेकर पुलिस ऐसोसियेशन व पुलिस मेंस एसोसियेशन ने खोला मोर्चा…घटना को लेकर डीसी और एसपी को ज्ञापन सौंपा गया है…संघ की ओर से डीसी-एसपी को दिए ज्ञापन में बताया गया है कि पुलिसकर्मियों के साथ कॉलेज के छात्रों द्वारा इस प्रकार की घटना कोई नयी नहीं है…इसके पूर्व भी द्वारा पुलिस पर हमला किया गया है, जो काफी निंदनीय विषय है…वहीं संगठन के सदस्यों ने एसपी से इसमें सम्मिलित छात्र व असामाजिक तत्व के लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है…
छात्रावास में मारपीट किए जाने को लेकर पुलिस एसोसियेशन व पुलिस मेंस एसोसियेशन ने मोर्चा दिया है…एसोसियेशन के सदस्यों ने पुलिस कर्मियों पर हमला करने वाले दोषियों पर जल्द कार्रवाई जाने की मांग को लेकर एसपी ,डीसी को आवेदन सौंपा है…दोनों एसोसियेशन के अध्यक्ष विपीन यादव और राजीव रंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि शुक्रवार की रात्रि में नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी को कांड अनुसंधान को लेकर केकेएम कॉलेज के छात्रावास परिसर में वर्तमान एवं पूर्ववर्ती छात्रों, असमाजिक तत्वों द्वारा नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मीयो पर बिना किसी वजह के लाठी, डंडा, लोहे का रड एवं हॉकी स्टीक से जानलेवा हमला किया…जिससे कई पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी बुरी तरह जख्मी हो गये है…इस संबंध में जख्मी एवं अनुसंधानक पुलिस पदाधिकारी द्वारा नगर थाना केस दर्ज कराया गया है…
बताते चले कि बीते शुक्रवार की रात नगर थाना क्षेत्र के केकेएम कॉलेज के आदिवासी बालक छात्रावास में पाकुड़ पुलिस एक जांच के लिए पहुँची थी…जिसमे पुलिस और केकेएम कॉलेज के आदिवासी बालक छात्रावास के छात्रों के बीच एक जांच को लेकर झड़प हो गई है…जिसमे छह पुलिस कर्मी एवं एक दर्जन छात्र घायल हो गए है…घायल छात्रों का सदर अस्पताल में ईलाज चल रहा है…पुलिस ने पाकुड़ केकेएम कॉलेज के आदिवासी छात्रावास के 100 छात्रों पर नगर थाना में केस दर्ज कराया है… सरकारी काम में बाधा देने का आरोप लगाया…छात्रों ने गुटबाजी कर पुलिस पर हमला करने का लगाया आरोप…सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है…घटना रात्रि की है…
कहा कि पूर्व में भी कई बार केकेएम कॉलेज के छात्रों एवं असमाजिक तत्वों द्वारा पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी के साथ अभद्र व्यवहार एवं मारपीट की घटना कारित की गयी है…जिसके संबंध में भी नगर थाना में काण्ड दर्ज किया गया है…बार-बार इस तरह की अशोभनीय घटना घटित होने से पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी के ऊपर प्रतिकुल असर पड़ रहा है…पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी के साथ उपर्युक्त घटना कारित वाले छात्रों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध जल्द से जल्द कठोर कानूनी कार्रवाई की जाय…पदाधिकारी एवं कर्मी के उक्त घटित घटना का हमदोनों पुलिस एसोशिएसन शाखा एवं पुलिस मेंस एसाशिएसन शाखा घोर निंदा करते हैं… जब तक घटना के दोषियों में विरूद्ध कठोर कार्रवाई, गिरफ्तारी नहीं होती है तब तक जिला के पदाधिकारी एवं कर्मी काला बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज करते हुए सरकारी कार्य का निष्पादन करेंगे…
NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट..