सिंदरी(DHANBAD, धनबाद – सिन्दरी हर्ल कारखाना के उद्घाटन को लेकर प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर नगर निगम की ओर से गौशाला मोड़ सिंदरी से रोहराबांध अंबेडकर चौक तक की जर्जर सड़क की आनन-फानन में जीर्णोद्धार किया गया था। वहीं अंबेडकर चौक से लेकर वीर कुंवर सिंह चौक शहरपुरा तक आंशिक रूप से मरम्मत की गई थी।
परंतु वीर कुंवर सिंह चौक से
सटे पश्चिम तरफ सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्डों की मरम्मत नहीं कराई गई। जिससे हल्की बारिश होने पर गड्ढे में पानी भर जाता है। जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ऐसे ही सरस्वती विद्या मंदिर के मुख्य गेट के सामने भी सड़क में जानलेवा गड्ढे बन गए हैं। जहां आम जनता व हजारों की संख्या में स्कूल के बच्चों का आवागमन रहता है, रोड के बीचों बीच छोटे बड़े कई गढ्ढे हैं,दो पहिया वाहन चालक का रफ्तार भी कम नहीं रहता, लोगों ने बरसात से पहले सड़क मरम्मत की उम्मीदे की है। ताकि बड़े हादसा होने से बचा जा सके।अब देखना है कि बरसात से पूर्व सड़कों के गढ़ों की मरम्मत होती है या नहीं।
NEWS ANP के लिए सिन्दरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट…
