कुलटी, पश्चिम बंगाल आसनसोल के कुलटी विधानसभा इलाके मे 6 स्थानों धेमोमेन गेट, सतईसा, बस स्टैंड, नियामतपुर, चिनाकुड़ी बाजार, बराकर, सकतोड़िया मे एकता वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित की गई माहव्यापी शीतल पेयजल वितरण कार्यक्रम का समापन गुरुवार को हो गया,
जिस कार्यक्रम के समापन समारोह मे मुख्यअतिथि के तौर पर आसनसोल नगर निगम के तृणमूल वार्ड पार्षद संजय नोनिया, सुजीत सिंह, अनीता सिंह, आनंद कांत, अजित चौहान, बिनोद साव धर्मवीर नोनिया, सुनील भारती, सैयद शाहिद अनवर उपस्थित हुए,
जिन्होंने कुलटी विधानसभा इलाके मे एकता वेलफेयर सोसाइटी द्वारा चलाई जा रही माहव्यापी कार्यक्रम मे पेयजल वितरण कर रही महिलाओं को पुष्प गुच्छ व समारक चिन्ह देकर सम्मानित किया, इस दौरान संस्था ने कुछ पत्रकारों को भी उनके द्वारा प्रकाशित की गई समाचारों को लेकर सम्मानित किया, इस दौरान तृणमूल पार्षद संजय नोनिया ने कहा की पिछले कुछ महीनों से शिल्पाँचल मे काफी प्रचंड धुप और गर्मी थी,
जिससे शिल्पाँचल की जनता को जीना बेहाल हो गया था, ऐसे मे सड़क पर चलने वाले राहगीरों की स्थिति तो और भी काफी दयनीय हो गई थी, जिसको देखते हुए एकता वेलफेयर सोसाइटी ने कुलटी विधानसभा इलाके मे एक दो नही बल्कि अलग -अलग स्थानों पर करीब 6 पेयजल शिविर लगवाइ थी, जिस शिविर मे सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को तप्ति धुप और प्रचंड गर्मी से थोड़ी राहत पहुँचाने के उपदेशय से मिठा शरबत और गुड़ बताशा का निशुल्क वित्रण किया जा रहा था,
जिससे राहगीरों को काफी राहत महसूस होती थी, संजय ने कहा एकता वेलफेयर सोसाइटी द्वारा तप्ति धुप और प्रचंड गर्मी मे उठाई गई यह कदम काफी सराहनीय रही, जिससे शिल्पाँचल की जनता को काफी राहत मिली, साथ मे उन्होने पेयजल शिविर मे तप्ति धुप और प्रचंड गर्मी मे लोगों को गुड़ बताशा वित्रण कर रही महिलाओं की भी खूब प्रशंसा की और उनके सम्मान मे यह कहा की शिविर मे पेयजल वित्रण कर रही महिलाओं की भूमिका भी काबिले तारीफ रही उनकी वजह और उनके निस्वार्थ सहयोग से ही एकता वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित किया गया माहव्यापी पेयजल वित्रण कार्यक्रम सफल हो पाया,
वहीं संस्था की अध्यक्ष परी देवी की अगर माने तो एकता वेलफेयर सोसाइटी समाज से जुड़ी हर तरह के मामलों मे अपनी अच्छी भूमिका निभाने का प्रयास कर रही है, उसी भूमिका का एक रूप कुलटी विधानसभा इलाके मे प्रचंड गर्मी और तप्ति धुप के बिच आयोजित की गई
माहव्यापी पेयजल वित्रण कार्यक्रम भी है, जो काफी सफल रहा, जिसका गुरुवार को समापन भी कर ड़िया गया, उन्होने कहा संस्था आगे भी कुछ इसी कदर समाज से जुड़ी विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमो का आयोजन कर समाज के उत्थान के लिए कार्य करेगी जिसका लाभ समाज के लोग उठा सकेंगे और अन्य लोगों को भी लाभवन्तित करने मे मदद कर सकेंगे
NEWS ANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट…
