कंगना रनौत को एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारने वाली CISF कॉन्स्टेबल महिला सोशल मीडिया में छाई..कोई इसके कदम को बता रहा है “शर्मनाक” तो महिला फौजी को सैल्यूट कर कह रहा है असल ‘शेरनी…

चंडीगढ़ (CHANDIGADH) कंगना रनौत के साथ आज गुरुवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हैरान करने वाला वाकया हुआ जब उन्हें एक महिला CISF कॉन्स्टेबल ने थप्पड़ जड़ दिया। अब इस घटना ने तूल पकड़ ली है और सोशल मीडिया पर लोग दो खेमे में बंटे दिख रहे हैं। इस घटना पर लोगों ने क्या कुछ कहा है सुनिए।

बॉलीवुड एक्ट्रेस से राजनेता तक का सफर तय कर चुकीं कंगना रनौत के साथ आज गुरुवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक अजीब हादसा हुआ। एक महिला CISF कॉन्स्टेबल ने एयरपोर्ट पर उन्हें थप्पड़ जड़ दिया और इस खबर को सुनकर हर कोई सन्न है।

लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से जीत हासिल कर चुकीं कंगना दिल्ली के लिए रवाना हो रही थीं और एयरपोर्ट पर ये अजीब वाकया ने उनके साथ-साथ हर किसी को हैरान करके रख दिया है। महिला कॉन्स्टेबल किसानों पर कंगना के दिए बयान को लेकर नाराज थीं।

उन्होंने मीडिया के सामने आकर कहा भी कि जब इन्होंने बयान दिया था तब वहां पर मेरी मां भी बैठी हुई थीं। वहीं कंगना ने भी इस घटना पर अपना रिएक्शन दिया है। खैर, इस वक्त इस थप्पड़ वाली घटना ने सबके होश उड़ा दिए हैं।

कंगना ने कहा, ‘आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जो हादसा हुआ वो सिक्यॉरिटी चेक के साथ हुआ, मैं सिक्यॉरिटी चेक करके जैसे ही निकली तो दूसरे केबिन में जो महिला सुरक्षा कर्मचारी थीं, उन्होंने साइड से आकर मुझे हिट किया।

वो गालियां देने लगी और जब मैंने पूछा कि ऐसा क्यों कर रही तो उन्होंने कहा कि वो किसान आंदोलन को सपोर्ट करती हैं। मैं सेफ हूं लेकिन मैं इस बात को लेकर कन्सर्न हीं कि जो आतंकवाद और उग्रवाद पंजाब में बढ़ रहा है, उसे कैसे हैंडल करेंगे।’

लोगों ने महिला सुरक्षाकर्मी की हरकत पर नाराजगी दिखाई है
कंगना वाली इस घटना पर सोशल मीडिया यूजर्स काफी कॉमेंट कर रहे हैं। काफी सारे लोगों ने महिला सुरक्षाकर्मी के इस करतूत को गलत कहा है।

लोगों ने कंगना को खुलकर सपोर्ट किया है। एक यूजर ने कहा है- बीजेपी एमपी कंगना रनौत को CISF कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मारा, क्योंकि उन्होंने प्रदर्शनकारी किसानों को खालिस्तानी कहा था।वैचारिक मतभेदों को व्यक्त करने का घृणित तरीका, खासकर जब आप वर्दी पहने हों।’ कई लोगों ने इस महिला कर्मी को तुरंत सस्पेंड करने और जेल में डालने की बात कही है।

कुछ ने कहा- कंगना के खिलाफ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर प्लान अटैक है
काफी लोगों ने इस घटना की निंदा करते हुए एक ही बात कही है कि शर्मिंदगी और हैरानी इस बात की है कि ये काम सीआईएसएफ की सुरक्षाकर्मी ने किया है जो लोगों की सुरक्षा के लिए होते हैं। ये कंगना के खिलाफ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर प्लान अटैक है।’ कुछ लोगों ने पूर्व पीएम स्व.इंदिरा गांधी का उदाहरण देते हुए कहा कि ऑपरेशन ब्लू स्टार से नाराज हो कर सिख समाज के युवा सुरक्षा कर्मियों ने उनको मौत के घाट उतारा था..

कुछ लोग बोले- महिला फौजी को सल्यूट
वहीं सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उल्टा कंगना को भी सुनाया है। एक ने कहा- आप अपना एरिया देखिए, पंजाब के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है। वहीं कुछ ने तो महिला फौजी को सल्यूट कहा है। वहीं कुछ ने जय जवान जय किसान के नारे लगाए हैं। वहीं कुछ ने कहा है- कंगना को थप्पड़ मारने वाली CISF सुरक्षाकर्मी को सुना जाए।

अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है..महिला सीआईएसएफ कर्मी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई तय माना जा रहा है…

NEWSANP के लिए नई दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *