धनबाद(DHANBAD) धनबाद तोपचांची प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ए के सिंह द्वारा झंडोतोलन किया गया.
इस दौरान झंडा उल्टा फहराया गया. झंडा फहराने के दौरान तोपचांची थाना के जवान व उपस्थित सभी लोग झंडे को सलामी दे कर राष्ट्र गीत गा रहे थे.

राष्ट्र गीत समाप्त होते ही एक अधिकारी व जवानों ने झंडा उल्टा होने की बात कही. जिसके बाद अधिकारियों में अफरा तफरी मच गई. थानेदार जयराम प्रसाद ने झंडा को उतरवाया और झंडे को सीधा कर फिर से बांधा गया.
झंडोत्तोलन के दौरान प्रमुख आनंद कुमार महतो, बीडीओ फणीश्वर रजवार, सीओ डॉ संजय कुमार सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष विकास कुमार तिवारी, उप प्रमुख हेमलाल महतो, थानेदार जयराम प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, पशु चिकित्सक डॉ राजेंद्र मोदी, अस्पताल कर्मी शेखर सुमन, मिथिलेश कुमार, अखिलेश कुमार, तनवीर आलम, बिनोद दास, बीबीएमएमटीटी कॉलेज डायरेक्टर परितोष महतो, सुमन देवी, पंसस इनामुल हक, निरंजन मंडल, मनरेगा बीपीओ राजीव कुमार आदि उपस्थित थे.
और मच गई भागम भाग : झंडोत्तोलन के बाद सभी एक स्वर में राष्ट्र गीत गाने के बाद तोपचांची थाना के जवान ने विश्राम का आदेश मांगा तो एक अधिकारी के अनायास ही मुंह से निकला झंडा उल्टा है. ये देखते ही पत्रकार फोटो, वीडीयो बनाने लगे जिसे देखते बिना प्रसाद, अल्पाहार लिए अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि, पुलिस के अधिकारी, जवान आदि अपनी गाड़ी में बैठ कर चलते बने.
NEWS ANP के लिए धनबाद से अंजली की रिपोर्ट…