मुर्शिदाबाद के डोमकल थाने की पुलिस ने भारी मात्रा में सॉकेट बम और बम बनाने के उपकरण किए बरामद
मिर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर डोमकल थाने की पुलिस ने मुर्शिदाबाद के डोमकल थाने के घोरमारा ग्राम पंचायत के निश्चिंतपुर मैदान से सटे इलाके की तलाशी ली. पुलिस ने इलाके की तलाशी के बाद बड़ी संख्या में सॉकेट बम और बम बनाने के उपकरण बरामद किये.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बदमाश उस इलाके में बम बनाने का काम कर रहे थे. गुप्त सूचना मिलने के बाद बदमाश इलाके में हमला कर भाग गये और मौके से कई सॉकेट बम और बम बनाने के उपकरण बरामद किये गये. इस घटना से इलाके में ज्यादा सनसनी नहीं फैली. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस घटनास्थल पर पहरा दे रही है। बमों को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते के जवानों को पहले ही सूचित कर दिया गया है। डोमकल थाने की पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है
NEWS ANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट ..
