पाकुड़(PAKUD) पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के बलिहारपुर के समीप आइसक्रीम गली के पास बंदूक का भय दिखाकर रुपये छिनतई करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. घटना देर शाम की बतायी जा रही है. संतोष केजरीवाल के स्टाफ सुभोजित पाल से लगभग 50 हजार रुपये की छिनतई अपराधियों द्वारा की गयी है.
मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है. मामले को लेकर संतोष कुमार केजरीवाल ने बताया कि देर शाम कार्यालय स्टाफ सुभोजित पाल द्वारा मोबाइल पर घटना की सूचना प्राप्त हुई. दूरभाष पर इसने बताया कि साहिबगंज से पैसा लेकर साहिबगंज- रामपुरहाट पैसेंजर से घर आ रहे थे. घर जाने के क्रम में आइसक्रीम गली के समीप बंदूक की नोक पर पैसे की छिनतई अज्ञात अपराधियों द्वारा कर ली गयी है. घटना की सूचना के बाद तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा. आसपास के लोगों से पूछताछ की. आसपास के लोगों ने घटना को लेकर हवाई फायरिंग की बात कही.
घटना को लेकर पास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया. सीसीटीवी कैमरे में तीन आदमियों द्वारा झड़प करते हुए देखा जा रहा है. इधर, सूचना पाकर नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले को लेकर छानबीन की. मामले को लेकर थाना प्रभारी अजय आर्यन ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई है. हवाई फायरिंग की भी बात सामने आ रही है. आवेदन के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस मामले को लेकर हर एक बिंदु पर छानबीन कर रही है.
NEWS ANP के लिए के लिए पाकुड़ से जय देव की रिपोर्ट …
