सिंदरी(SINDRI) सिंदरी विधानसभा के बलियापुर प्रखंड अंतर्गत छाताटाड़ पंचायत कुसबेड़िया गांव में गुलिटाड़ बस्ती से आसनबनी तक आरीओ विभाग सड़क निर्माण में भारी अनियमितताएं देखने को मिला। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि कार्य पुरानी सड़क के ऊपर ही सड़क का निर्माण कर दिया गया,
रोड का कटिंग भी नहीं किया गया है। मटेरियल पुरानी सड़क का ही दे दिया गया है नाम मात्र सिर्फ मटेरियल देकर रफू चक्कर हो गए। सड़क का निर्माण कार्य संवेदक रात के अंधेरे में की।आपको बता दे कि बिना शिलान्यास के ही सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। आखिर सड़क की लागत कितनी है
कही भी बोर्ड नहीं मिला।ग्रामीणों ने कहा कि इस सड़क में ना कभी इंजीनियर जी आए और ना जांच किया गया, यह सड़क बढ़िया से बन जाता तो यहां के ग्रामीणों को आने जाने के लिए सुविधा होता लेकिन ऐसा लग रहा है 2 से 3 महीना में ही यह सड़क पूरी तरह से जर्जर हो जाएगा।
NEWS ANP के लिए झरिया से भोला बाउरी की रिपोर्ट…
