रांची(RANCHI):झारखंड में नवगठित चम्पई सोरेन की सरकार का सोमवार को फ्लोर टेस्ट सफलता पूर्वक संपन्न हो गया है। चंपई सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार ने झारखण्ड विधानसभा में प्रस्तुत विश्वास मत जीत लिया है।
इसके बाद उन्होंने झारखंड कैबिनेट विस्तार को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने विश्वास मत जीतने के बाद मीडिया में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, कैबिनेट विस्तार बहुत जल्द, 2-3 दिनों में किया जायेगा।वही झारखंड में मंत्रिमंडल का विस्तार अब 8 फरवरी को होने की संभावना है। हालांकि मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने मंगलवार को मीडिया के सवालों पर कहा कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा पर कौन मंत्री बनेंगे यह अभी तय नहीं हुआ है.
दूसरी और सूत्रों ने बताया कि विस्तार की तैयारी चल रही है पार्टी से भी रैली जा रही है कौन-कौन मंत्री हो सकते हैं कांग्रेस से भी सूची की मांग की गई है. बताया गया कि इस बार के विस्तार में झामुमो से बसंत सोरेन, सुदीप सोरेन, सीता सोरेन सहित बैद्यनाथ राम का भी का नाम है पर पार्टी में इस बात को लेकर मंथन हो रही है कि पुराने मंत्रियों में किसी को रिप्लेस कर नए मंत्रियों को जगह दी जाए. इस पर शिबू सोरेन से भी राय ली जाएगी।
वहीं कांग्रेस के सूत्रों ने बताया है कि इस बार भूषण बड़ा दीपक दीपिका पांडे सिंह अथवा पूर्णिमा नीरज सिंह को भी जगह मिल सकती है प्रदीप यादव के नाम पर भी विचार विमर्श किया जा रहा है।
NEWS ANP के लिए अंजलि चक्रवर्ती की रिपोर्ट….
