जामाडोबा(DHANBAD) टाटा स्टील झरिया डिवीजन ने आज डिगवाडीह 10 नंबर गेस्ट हाउस लॉन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया।
योग सत्र का संचालन झरिया डिवीजन के हेड सेफ्टी बरुण कुमार बनर्जी ने किया। सत्र में विभिन्न योग आसन, व्यायाम और प्राणायाम शामिल थे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को योग के महत्व पर जोर दिया और उनसे योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने का आग्रह किया।
इस सत्र में मुख्य अतिथि नरेंद्र कुमार गुप्ता, चीफ जामाडोबा ग्रुप, झरिया डिवीजन, बरुण कुमार बनर्जी, हेड सेफ्टी, झरिया डिवीजन, प्रसेनजीत सामंता, हेड (बीसीपीपी), राजेश कुमार, यूनिट हेड टाटा स्टील फाउंडेशन, अधिकारी और उनके जीवनसाथी, एस्पायरिंग इंजीनियर्स, इंस्पायर टेक्निकल स्कूल समर इंटर्न, फीडर सेंटर के कैडेट और समुदाय के लोग शामिल हुए।
योग सत्र का आयोजन टाटा स्टील फाउंडेशन के सहयोग से झरिया डिवीजन के एचआरबीपी मैनेजर महेंद्र सिंह ने किया था।

NEWS ANP के लिए धनबाद से कुवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट …
