धनबाद(DHANBAD): टाटा पावर (जेनरेशन) के प्रसिडेंट आशीष खन्ना ने बुधवार को मैथन स्थित एमपीएल का दौरा किया. उन्होंने प्लांट का अवलोकन किया. साथ ही सीएसआर के तहत चल रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली.
स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व खिलाड़ियों से मिलकर उनकी हौसला आफजाई की. मौके पर उनके साथ एमपीएल के सीईओ सह ईस्टर्न रिजन के चीफ विजयंत रंजन भी थे. इस दौरान खन्ना ने समृद्धि सेंटर का निरीक्षण किया. सेंटर में एसएचजी की महिलाओं के स्टॉल पर उनके बनाए समान को भी देखा. साथ में एमपीएल के सीईओ भी थे. दोनों अधिकारियों ने महिलाओं का मनोबल बढ़ाया और उनके रोजगार से संबंधित कार्यों के बारे में जानकारी ली.
ज्ञात हो कि MPL की ओर से सीएसआर के तहत दिए गए प्रशिक्षण से स्वयं सहायता समूह लगभग दो हजार महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं.इससे पहले दोनों अतिथियों का स्वागत पारंपरिक तरीके से जनजातीय नृत्य व संगीत से किया गया.
महिलाओं ने हम बदलेंगे ये जन बदलेगा गीत की प्रस्तुति दी. इसके बाद दोनों अधिकारी पोद्दारडीह स्थित राज ग्राउंड पहुंचे और खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनकी हौसला आफजाई की. बॉक्सिंग प्रैक्टिस को भी देखा. दोनों अधिकारियों ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
ज्ञात हो कि एमपीएल की ओर से करीब 500 युवाओं को नियमित प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है. यही वजह है यहां के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर कंपनी और क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं. मौके पर कंपनी के इंजीनियरिंग हेड नवीन मिश्रा, चीफ ओएंड एम एमटीपीएस आशीष भट्ट, एमपीएल अधिकारी मृत्युंजय रे, रश्मि लकड़ा, अजीत सिंह, अजय कुमार आदि उपस्थित थे..
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..
