धनबाद (DHANBAD)बीसीसीएल के पीवी एरिया गेस्ट हाउस में आज बीसीसीएल प्रबंधन, ईगल इंफ्रा एवं जनप्रतिनिधियों के बीच वार्ता हुई ..
वार्ता में जनप्रतिनिधियों की ओर से धनबाद के नवनिर्वाचित सांसद ढुल्लू महतो, अरलगड़िया विस्थापित संघर्ष मोर्चा* के संरक्षक चन्द्र शेखर पाठक, अध्यक्ष दिनेश ओझा, सचिव विकास सिंह, रतिलाल महतो, राकेश सिंह, नीलकंठ महतो, विनय महतो, सुनील सिंह, मनोज सिंह बबलू सिंह, रघुनाथ कुमार, जलेश्वर महतो, विनोद सिंह चौधरी, कन्हाई सिंह गुड्डू सिंह गुलाब डे, संजय बाउरी, अमित बाउरी, परमेश्वर बाउरी, निर्मल दास, रमेश पासवान उपस्थित थे, जबकि बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से पीवी एरिया के महाप्रबंधक एम एस दूत, एजीएम कुरैशी, एपीएम कर्मकार, भू संपदा प्रबंधक राजकुमार, एवं ईगल इंफ्रा की ओर से आशुतोष एवं शेषनाग उपस्थित थे।
सांसद ढुलू महतो ने प्रबंधन के समक्ष जमीन के बदले पूर्व के बकाया रहे नियोजन के बारे में बात रखी तथा कहा कि यथाशीघ्र आप बकाया नियोजन देने के संबंध में निर्णय लें, अन्यथा अनिश्चितकाल तक के लिए काम ठप कर दिया जाएगा। साथ ही, उन्होंने कहा कि की 75 प्रतिशत स्थानीय को नियोजन देने में लैंड लूजर को प्राथमिकता दें।
अरलगड़िया विस्थापित संघर्ष मोर्चा के सचिव विकास सिंह ने कहा कि यदि लैंड लूजर रैयतों के बकाया मुआवजा एवं नियोजन को यथाशीघ्र नहीं दिया गया एवं सभी मांगों को समयबद्ध तरीके से पूरा नहीं किया गया, तो पीवी प्रोजेक्ट का चक्का जाम कर दिया जाएगा।
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..